Farrukhabad1

May 21 2023, 18:47

*डीएम को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले में गायब मिले डॉक्टर व एएनएम जताई नाराजगी*


फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोशनाबाद का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का जायजा लिया। इस दौरान डीएम को डा0 स्मिता त्रिपाठी, ए0एन0एम0 मानिका पाल, पूजा वर्मा, विश्व मोहिनी अनुपस्थित मिली। डीएम को निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया कि रविवार को ओ0पी0डी0 में 53 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। सही प्रशिक्षण प्राप्त ना होने के कारण आशा द्वारा आयुष्मान कार्ड नहीं बनाये जा रहे है। डीएम ने जानकारी की तो बताया गया कि पी0एच0सी0 पर प्रसव भी नहीं कराये जा रहे है। मरीजों की बात सुनकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की l

जिलाधिकारी ने उपस्थित मरीजों से स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।

Farrukhabad1

May 20 2023, 19:29

*डीएम ने बरसात से पहले गौशालाओं में वृक्षारोपण करने के दिए कड़े निर्देश*


फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गौशालाओं के बेहतर संचालन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने बैठक में गौशालाओं के बेहतर संचालन में जन सहभागिता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही सभी गौशालाओं में बरसात के मौसम में वृहद रूप से वृक्षारोपण कराने के लिए पूर्व से ही प्लान तैयार करने की भी बात कही।

डीएम ने कहा कि गौशालाओं में बन रही वर्मी कंपोस्ट को मार्केट उपलब्ध कराएं कृषि विभाग। सभी गौशालाओं में वर्मी कंपोस्ट तैयार करें एवं गौशाला में निकलने वाले गाय के गोबर को खाद के रूप में प्रयोग किया जाए। हैंड पंप रिबोर से निकलने वाले पाइपों का गौशाला में सेड एवं बैरिकेडिंग के निर्माण में प्रयोग किया जाए। जन सहभागिता योजना के अंतर्गत दिए गए गोवंश का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए।

गौशालाओं में गौपालको की 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। गोवंश को सुबह-शाम खिलाए जा रहे हरे चारे की फोटो नोडल अधिकारी गोवंश ग्रुप में अवश्य रूप से शेयर की जाए। गर्मी के मौसम में सभी गौशाला में पेयजल जल की अल्टरनेट व्यवस्था रखे। गौशालाओं में बीमार गोवंश की विशेष मॉनिटरिंग कर उपचार करने के निर्देश समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट एवं अन्य सभी नोडल अधिकारी गोवंश आश्रय स्थल, समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

May 20 2023, 19:19

*बिजली चेकिंग करने गए अवर अभियंता सहित टीम को सभासद ने बनाया बंधक, 15 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, दो गिरफ्तार*


फर्रूखाबाद- बिजली चेकिंग करने गयी विद्युत कर्मियों की टीम को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले सभासद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभासद सहित 15 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी सभासद सहित दो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

जसमई विद्युत् उप उपकेन्द्र के अवर अभियंता हरिओम सिंह नें एफआईआर दर्ज करायी है जिसमे कहा कि उन्हें सूचना मिली की सभासद नौशाद के मोहल्ले करामत खां में विद्युत चोरी प्रतिदिन होती है। जिसकी सूचना पर जेई के साथ निविदा कर्मी अमर जीत, यस कुमार, गौतम, गौरव पाठक के साथ ही मोहल्ले में हो रही विद्युत् चेकिंग के लिए गये।

तभी सभासद नौशाद उनका पुत्र फैज, फैजल के साथ ही फरहान, पप्पू, शमीम, बाबा रिजवान, के साथ ही प्रवेश कुमार पुत्र मो. सलीम व 5-6 अज्ञात लोग आ गये उन्होंने जेई हरिओम व साथी विद्युत् कर्मियों को कमरे में बंधक बनाकर धुन दिया| जेई का मोबाइल भी तोड़ दिया। आरोपी नौशाद नें उनके ऊपर फायर कर सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिये। पुलिस नें एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है

Farrukhabad1

May 20 2023, 18:53

*डीएम के समाधान दिवस में 76 में से दो शिकायतों का हुआ निस्तारण, कुछ अधिकारी मोबाइल चलाने में रहे व्यस्त*


फर्रुखाबाद- संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें 76 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई जिसमें से दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सका।

हैरत की बात यह है कि जिलाअधिकारी व पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उप जिला अधिकारी पदम सिंह शिकायती पत्रों को सुनने में लगे रहे। अन्य अधिकारी मोबाइल चलाने में व्यस्त दिखे। वहीं जिलाधिकारी ने शिकायती पत्रों को प्रमुखता से लेते हुए सभी शिकायती पत्रों पर एक सप्ताह में आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा। जिसमें से कई प्रार्थना पत्र ऐसे थे जो कई बार तहसील समाधान के चक्कर लगा चुके लेकिन अभी तक उनको न्याय नहीं मिल सका।

वही 17 मई को पोषाहार बेचने जा रहे टेंपो का वीडियो वायरल हुआ था जिस पर अभी तक उच्च अधिकारियों द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इस मौके पर तहसील के समस्त अधिकारी सहित जिले के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

May 20 2023, 18:19

*ताला तोड़कर चोर बैंक के अभिलेख साथ ले गए, प्रबंधक ने लिखाई रिपोर्ट*


फर्रूखाबाद- सहकारी ग्राम विकास बैंक के ताले तोड़कर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। चोरी की जानकारी होने पर बैंक प्रबन्धक ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है। सदर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क पर उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक जिसमे है उस मकान की पहली मंजिल पर खाद बीज की दुकान व दूसरी मंजिल पर बैंक संचालित है।

शुक्रवार की शाम को लगभग 5 बजे बैंक बंद हो गया था। शनिवार को सुबह लगभग 7:45 बजे बैंक कर्मी महेश कुमार ने जब बैंक का ताला खोला तो उन्हें कमरे के ऊपर खिड़की में लगा शीशा टूटा मिला, तो वरिष्ठ बैंक प्रबन्धक संदीप त्रिपाठी को सूचना दी। जिसके बाद प्रबन्धक भी मौके पर पहुंचे। सीओ रविन्दनाथ राय, कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पंहुच कर जांच शुरू कर दी।

चोर मौके से अभिलेख अस्त-व्यस्त कर कैशियर के मेज पर रखे कागजात अपने साथ ले गये। जिसमे कुछ बिल वाउचर व बैंक सम्बन्धित कागजात थे।उसी में बैंक कैशियर रियासत अली की पीएनबी बैंक की 2 लाख रूपये की एफडी व पास बुक थी। सीओ रविन्द्र नाथ राय ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

Farrukhabad1

May 20 2023, 18:11

*सिपाही की दबंगई से परेशान हो रहे लोग, एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण*


फर्रुखाबाद- मित्र पुलिस के नारे की एक सिपाही धज्जियां उड़ा रहा है। शनिवार को करीब दो दर्जन ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर दबंग सिपाही के आतंक से बचाने की एसपी से गुहार लगाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि दबंग सिपाही मनेंद्र यादव बिना कारण बताये घर में घुसकर महिलाओं से बदतमीजी और तोड़फोड़ करता है।ग्रामीणों का कहना है कि थाना जहानगंज में तैनात है। सिपाही पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।।

थाना क्षेत्र के कई गांव के लोगों ने शनिवार को पुलिस लाइन पहुंच कर एसपी से गुहार लगाई है। ग्रामीणों का आरोप अवैध वसूली व रुपये ऐंठने के लिए दबंग सिपाही बिना कारण ही लोगों को घर से उठा ले जाता है। ग्रामीणों ने सिपाही पर गंदी-गंदी गालियां देने व प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। बताते हैं कि कादरी गेट चौकी में भी अपनी तैनाती के दौरान सिपाही विवादों में रहे और सिंडीकेट से पुराना नाता भी रहा है।

Farrukhabad1

May 20 2023, 18:10

*धोखाधड़ी करके इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 10 लाख का माल लेकर रफूचक्कर, रिपोर्ट दर्ज*


फर्रूखाबाद - इलेक्ट्रानिक्स दुकानदार से 10 लाख का माल धोखाधड़ी करके ले जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अन्य दुकानदारों से भी माल हड़पने का आरोप लगाया है।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर बेवर रोड निवासी अवनीश कुमार की पॉलिटेक्निक के पास राठौर इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है। तीन माह पहले अमित कुमार नाम के युवक ने अवनीश के यहां किराए पर कमरा लिया और पत्नी बच्चों के साथ रहने लगा। अमित ने बताया कि वह अलीबाबा वेबसाइट पर ऑनलाइन बिक्री का काम करता था। उसने दुकान से कई बार बिजली का सामान, पंखा आदि खरीदा और समय पर भुगतान करता रहा। दो मई को अमित कुमार ने 10 लाख का माल खरीदा और एक दो दिन में भुगतान करने का वादा किया। इसके बाद वह पत्नी बच्चों को माल सहित लेकर चला गया।

अब उसका मोबाइल नंबर भी बंद हो गया। उसने आस-पास के कई अन्य दुकानदारों से उधारी में बिजली का माल खरीदा था। पुलिस ने अवनीश की तहरीर पर अमित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में अमित कुमार का आधार कार्ड भी फर्जी पाया गया।

Farrukhabad1

May 20 2023, 18:09

*डीआईओएस ने मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित*


फर्रूखाबाद- महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में 'मेधावी छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह व विशिष्ट अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी अम्बरीष बाजपेयी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रर्दशन से नवीन छात्राओं को प्रेरणा मिलती है। साथ ही समाज में सरकारी स्कूलों के प्रति सम्मान एवं आकर्षण बढ़ता है।

वित्त एवं लेखाधिकारी ने बताया कि मेधावी छात्राओं का प्रोत्साहन समारोह गरिमा पूर्ण एवं बच्चों के लिए उत्साहवर्धक रहा। इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाने से भविष्य में छात्राओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आयोजन समिति की इस प्रकार के कार्यक्रम की शुरूआत प्रशंसनीय है। प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने बताया कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिये विद्यालय। प्रतिबद्ध है। इस दौरान छात्राओं के प्रोत्साहन के लिये हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की मेधावी 26 छात्राओं को सम्मानित किया गया है।

वरिष्ठ प्रवक्ता संघमित्रा भास्कर ने मेधावी छात्राओं को आगामी परीक्षा के लिये प्रोत्साहित किया और भविष्य में नवीन ऊंचाइयां प्राप्त करने के लिये शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम प्रभारी शैलजा मोर्य द्वारा सम्मान समारोह आयोजन की व्यवस्था की गई। स्वागत एव उदबोधन का कुशल संचालन प्रवक्ता शिल्पी ने किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व प्रधानाचार्या मीना यादव ने छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम में सर्वेश शाक्य, अर्चना गुप्ता, ज्योति, नीलम कश्यप, विरमा पाल, आरती यादव, निर्मला सिंह, दीप्ति सिंह, गुलशन जहाँ, आदि उपस्थित रहे।हाईस्कूल में टॉपर छात्रा गरिमा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं नैन्सी, अन्नु, पाल इत्यादि ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग में अल्पना ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं वैष्णवी राठौर, पलक, विदिशा राठौर, भूमि गुप्ता इत्यादि ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। सभी छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Farrukhabad1

May 20 2023, 17:35

*सीडीओ को गौशाला निरीक्षण में नजर आई गंदगी, सफाई कराने के दिए निर्देश*


फर्रुखाबाद- मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शनिवार को गौवंश आश्रय स्थल सहाबगंज विकास खण्ड नबावगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी नबावगंज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान एवं गौपालक उपस्थित रहे। सीडीओ को ग्राम सचिव द्वारा बताया गया कि गौशाला में 8 गौपालक कार्यरत हैं जिनमें से 6 गौपालक दिन के समय तथा दो गौपालक रात्रि के समय गौशाला में रहते हैं।

निरीक्षण के समय गौशाला में 532 गौवंश बताए गए। उनमें से 89 नर गौवंश हैं। कुछ गौवंश देखने में कमजोर प्रतीत हो रहे हैं, जिन्हें सही पोषण उपलब्ध कराने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिए गए।निरीक्षण के समय गौवंशो को भूसा व हरा चारा खिलवाया जा रहा था। गौशाला में लगभग 260 कुंतल भूसा का भंडारण बताया गया।

गौशाला में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई।. ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देश दिया गया कि गौशाला की साफ सफाई कराकर व्यवस्था ठीक कराना सुनिश्चित कराएं। गौशाला के पास स्थित भूमि पर हरा चारा बोए जाने के निर्देश दिए गए तथा प्रत्येक दिवस दाना/भूसा खिलाने का विडियो बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए।

Farrukhabad1

May 20 2023, 17:16

*किसानों के साथ सरकार ने की वादाखिलाफी, नहीं हुए बिजली के बिल माफ, दर्ज कराई गई शिकायतें*


फर्रुखाबाद - भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के दर्जनों पदाधिकारियों ने तहसील कायमगंज के संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर समस्याओं का ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा को सौंपा है। जिसमें कहा है कि प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है बिजली फ्री दिए जाने के वायदे से मुकर रही है।

यूनियन के किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह यादव ने कहा कि किसानों के 4 से 5 हजार रुपए तक के बिल आ रहे हैं और जब ठीक कराने के लिए जाओ तो किसानों से अवैध रूप से वसूली की जाती है l उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में किसानों द्वारा जो भी शिकायती पत्र दिए जाते हैं, उन पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन सरकारी विभागों में डीएम के आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि शमशाबाद कंपिल और कायमगंज में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है l अवैध खनन को रोकने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिए गए लेकिन किसी भी तरीके की कोई कार्रवाई नहीं की गई।यूनियन के पदाधिकारियों ने मांग की है कि किसानों के बिजली के बिलों को तत्काल माफ किया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कायमगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 95 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।